बस्तर के गांव में पहली बार मोबाइल नेटवर्क की पहुँच
छत्तीसगढ़ के अति-संवेदनशील जिला बीजापुर के एक गांव में पहली बार मोबाइल नेटवर्क पहुंचा है। इस विषय को ले कर गाँव में लोगों के बीच खुशी का माहौल है। आजादी के 6 दशक बाद भी यह गाँवसड़क, बिजली और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहा है। हालांकि, दशकों तक यहाँ माओवादी हिंसा से लोग पीड़ित भी रहे हैं।
अधिकारियों द्वारा टावर से संबन्धित काम करना शुरू होते ही महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी इकट्ठे होकर पारंपरिक विधि से टावर की पूजा-अर्चना की और सुरक्षा बलों के जवानों ने भी उनकी खुशी में शामिल होकर मिठाइयां बांटी। यहां के युवा भी अब इंटरनेट के माध्यम से दुनिया से जुड़ गए हैं।
