कोडीन कफ सिरप घोटाला
उत्तर प्रदेश STF द्वारा जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ायी जा रही है वैसे-वैसे नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। इस कफ सिरप के बांग्लादेश में काफी मांग होने की बात सामने आ रही है, इसके साथ ही हवाला के जरिए लेन-देन के भी मामले की जाँच हो रही है। शुरुआती जांच में इस घोटाला के सौ करोड़ के होने की बात की जा रही थी मगर यह 2000 करोड़ से ऊपर का होने के साक्ष्य पाए गए है।
आपको बता दें कि कोडीन युक्त फेंसेडिल कफ सिरप के पीने के बाद नींद और शरीर में सुस्ती आने लगती है, इसके वजह से लोग इसका नशे के रूप में सेवन करते थे। इस घोटाला का एक मुख्य अभियुक्त शुभम जायसवाल झारखंड में अपनी फर्म और गोदाम बनाकर बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में सिरप की सप्लाई करता था। वहाँ इसका प्रयोग शराब के बदले किया जाता था। ध्यान रहे कि यह पूरा व्यापार अवैध रूप से किया जाता था।
