पुराने वॉशिंग मशीन में लाए नए जैसी चमक !
वॉशिंग मशीन के लगातार लंबे समय तक प्रयोग से कपड़े तो साफ जो जाती है मगर उनकी चमक समाप्त हो जाती है। घबराईए मत! इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। आपके घर में ही रोजाना प्रयोग होने वाले वस्तुओं का प्रयोग कर ही अपने मशीन को नया जैसा बना सकते हैं।
आपको घर में हर समय प्रयोग होने वाले नमक और बेकिंग सोडा की जरूरत होगी, इसके साथ ही लिक्विड डिशवॉश और विनेगर की भी आवश्यकता होगी। अपने घर में रखे गए एक कटोरे में एक चम्मच नमक और एक छोटा पैकेट बेकिंग सोडा डालें। इसमें लिक्विड डिशवॉश और विनेगर मिलाएं तथा झाग आने तक मिलाए। इस प्रकार आपका शक्तिशाली क्लीनिंग घोल तैयार हो गया है जो आपके पुराने वॉशिंग मशीन को नए जैसा बना देती है।
