भारत की फ्रांस के राफेल F5 लड़ाकू विमान खरीदने में रुचि
हाल ही में, फ्रांस के विदेश मंत्रालय द्वार एक एनालिसिस पब्लिक किया गया जिसमें यह स्पस्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि भारत 90 राफेल F4 फाइटर जेट खरीदने का प्लान बना रहा है। हालांकि, बाद में इसे पब्लिक एक्सेस से हटा दिया गया। इसमें राफेल पर चीनी मिसइन्फॉर्मेशन कैंपेन के बारे में बताया गया था, जिसे पाकिस्तान ने पूरी दुनिया में फैलाया।
इस डोक्यूमेंट में इस तथ्य का उल्लेख किया गया है कि भारतीय वायुसेना ट्रेडिशनल टेंडर को बायपास कर जल्द से जल्द विमानों को खरीदना चाहिए। इसका मुख्य कारण देश की घटती विमानों के स्क्वाड्रन का दबाव झेला जा सके। ध्यान रहे कि भारत सरकार मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट (MRFA) प्रोग्राम के तहत 114 और फाइटर प्लेन के लिए एक डायरेक्ट गवर्नमेंट-टू-गवर्नमेंट (G2G) प्रपोजल तैयार कर रही है।
